Thursday, 18 August 2016

Android Smartphone Ko root kaise kare In hindi
Posted in All Tips & Tricks By Abhinav Mishra On February 3, 2016
अगर आप अपने स्मार्टफोन को रुट करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है, यहाँ आपको सरलतम रूप से Android Rooting के बारे में बताया जायेगा वो भी बिना कंप्यूटर के।

आप में से बहुत से लोगो ने एंड्राइड रूटिंग के बारे में सुना होगा,कुछ लोगो ने कोशिस भी की होगी, लेकिन हो सकता है आप असफल रहे होंगे। जानिए अभी फोन को रुट कैसे करते है।
एंड्राइड रूटिंग क्या है
एंड्राइड जो की एक OS (ओपन सोर्स) है,यहाँ आपको अपने फ़ोन पर पूरा कण्ट्रोल नहीं मिलता,लेकिन रुट एक इस प्रोसेस है जहा आप अपने फोन की सीमाएं तोड़ सकते है और फ़ोन में आपको पूरा कण्ट्रोल मिलता है।
एंड्राइड को रुट करने से आप अपने फ़ोन का Android ID, IMEI NO, Device ID, Serial No   आसानी से बदल सकते है, अगर आपका फोन हैंग होता है तो काफी हद तक rooting से आपका फ़ोन हैंग होना बंद हो जायेगा।
Advantages Of rooting –
1.
सबसे बड़ा फायदा यह है की आप अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी बढ़ा सकते है।
2.
फ़ोन की स्पीड भी बढ़ा सकते है।
3. IMEI, Android ID, Serial No, etc
बदल सकते है।
4.
फोन में पहले से लोड एप्प को डिलीट कर सकते है।
5.
फोन के सिस्टम में बहुत कुछ अपने अनुसार बदल सकते है।
Disadvantages Of Rooting –
1.
फोन को Root करने से आपके फ़ोन की वारंटी का THE END
2.
फ़ोन खराब भी हो सकता है।
फोन को Root कैसे करें
1.
सबसे पहले imageदिए हुए लिंक से kingroot नाम का एप्प लोड करें। [(KINGROOT)]

2. अब TRY TO ROOT पर क्लिक करें।
image
3. अब एक यह लोडिंग होने लगेगा,इस बीच अगर आपका फोन ऑफ़ ओन (Reboot) होता है तो चिंता की कोई बात नहीं यह एक प्रोसेस है।
imageimage

मुबारक हो अब आपका फोन रुट हो गया है रुट होने के बाद KINGUSER और PURIFY नाम के दौ एप्प लोड हो गए होंगे।
Account ID: pub-6060729553740696

Client ID: ca-pub-6060729553740696

No comments:

Post a Comment